आखिर क्या है एनपीआर (NPR) और क्यों ?
एनपीआर यानि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NATIONAL POPULATION REGISTER)
एनपीआर एक स्थाई निवासीय रजिस्टर है जिसके तहत यहाँ पर रहने वाले लोगो की पूरी जानकारी इस रजिस्टर में लिखी जाएगी | यह प्रक्रिया गॉंव ,तहसील ,जिला ,राज्य और राष्ट्रीय स्तर की होगी जो की नागरिकता कानून (CITIZENSHIP ACT 1955) और नागरिकता पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र नियम (REGISTRATION OF CITIZENSHIP AND NATIONAL IDENTITY CARD 2003) के तहत यह जरूरी है कि प्रत्येक स्थाई भारतीय निवासी NPR रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करवाने की बात कही गई
NPR मे शामिल होने के लिए कम से कम उस स्थान पर 6 महीने का स्थाई निवास होने का प्रावधान है |
ttps://track.fiverr.com/visit/?bta=72869&brand=fiverrcpa&utm_campaign=https%3A%2F%2Ftrack.fiverr.com%2Fvisit%2F%3Fbta%3D72869%26brand%3Dfiverraffiliates
उद्देश्य
NPR बनाने का उद्देश्य प्रत्येक स्थाई निवासी का एक आसान पहचान स्रोत इकट्ठा करने का है जिससे किसी किसी भी निर्धारित एरिया के लोगो के पहचान BIOMETRICALLY आसानी से हो जाये |
आवश्यक दस्तावेज
व्यक्ति का नाम
घर के मुखिया से संबंध
माता और पिता का नाम
पत्नी का नाम(अगर शादी हुई हो )
लिंग (SEX )
जन्म दिन
जन्म स्थान
नागरिकता
वर्त्तमान निवास
वर्त्तमान निवास की अवधि
स्थाई निवास का पता
व्यवसाय
http://national population register
वर्तमान स्थिति
NPR का उदय 2010 में हुआ जो की प्रयोग में लाने के इसका सर्वे 2011 के CENSUS में किया गया इसे पूरी तरह – 2020 -2021 के CENSUS में लागू करने का प्रयास हो रहा है |
लाभ /हानि
अवैध रूप से रह रहे लोगो पर इसका असर पड़े गा |
अपराधी को पकड़ने में सत प्रतिशत सफलता मिलेगी |
